Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दो साल से चल रहा था फरार, टॉप टेन में वांछित था अभियुक्त
जोधपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। कमिश्ररेट की प्रतापनगर पुलिस ने वर्ष 2023 में बीए की परीक्षा में डमी अभ्यर्थी को बैठाकर नकल करवाने के प्रकरण में दो साल से फरार चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपित टॉप टेन में वांटेड था।
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि पूर्व मे डमी अभ्यर्थी रामा व मूल अभ्यर्थी निरमा को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में वांटेड फलोदी जिले के राणेरी बाप स्थित खिचड़ों की ढाणी निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम पुत्र जोराराम विश्रोई को अब पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार 1 सितंबर 2023 को महिला पीजी कॉलेज प्रतापनगर केंदाधीक्षक अविनाश बोहरा ने रिपोर्ट दी थी। इनके अनुसार महिला पीजी महाविद्यालय केन्द्र पर आयोजित वर्धमान महावीर कोटा खुला विश्वविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा मे निरमा पुत्री जगदीश राम की जगह पर रामा पत्नी शंकरलाल गोदारा ने निरमा के आधार कार्ड में अपनी फोटो लगाकर प्रस्तुत किया था। तब वीक्षक द्वारा उसे देखकर परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष मे अनुमित दे दी गई कुछ समय बाद पुलिस की सूचना पर परीक्षा कक्ष मे जांच करवाई, तब जांच मे यह पाया गया कि रामा ने अपनी फोटो लगाकर निरमा की जगह परीक्षा देने आई है।
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि निरमा की जगह परीक्षा देने पहुॅची डमी अभ्यर्थी रामा पुत्री मांगीलाल पत्नी शंकरलाल विश्नोई निवासी खिलेरियों की ढाणी मालम सिंह की सिड बाप जिला फलौदी व मूल अभ्यर्थी निरमा पुत्री जगदीशराम पत्नी अशोक कुमार विश्नोई निवासी मटोल चक खारा जिला फलोदी हाल अशोक कॉलोनी किर्तीनगर माता का थान को गिरफ्तार किया गया था। मगर नकल करवाने वाला ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम फरार था, जिसे अब पकड़ा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश