शराब के कारोबार में साझेदारी कराने के नाम पर व्यापारी से 1.5 करोड़ रुपये की ठगी
--तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू : प्रभारी निरीक्षक
सगा मौसेरे भाई पर एक लाख की ठगी का आरोप, दी तहरीर


मुरादाबाद, 10 जुलाई (हि.स.) शराब के कारोबार में साझेदारी कराने के नाम पर एक व्यापारी से 1.5 करोड़ रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने गुरूवार को तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुरादाबाद महानगर के थाना गलशहीद क्षेत्र के गांधी नगर निवासी काव्य अग्रवाल ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह सरकारी शराब ठेके का लाइसेंसधारी है। कुछ समय पूर्व उसके परिचित राहुल शर्मा, राहुल की मां इंदिरा देवी और भाई वंश शर्मा निवासी वार्ड संख्या-3, आवास विकास कॉलोनी, काशीपुर उधम सिंह नगर उसके दिल्ली रोड स्थित कार्यालय पर आए। आरोपितों ने कहा कि उत्तराखंड सरकार में उनकी अच्छी पकड़ है और वह उसे वहां शराब के ठेके में साझेदार बनाकर कारोबार बढ़ा सकते हैं। विश्वास में लेकर मुरादाबाद कचहरी में अनुबंध पत्र तैयार कराया। इसके बाद आरोपितों ने काव्य के नैनीताल बैंक और अन्य खातों से 1.5 करोड़ रुपये की राशि अपने खातों में ट्रांसफर करा ली।

आरोप है कि न साझेदार बनाया और न ही उसकी रकम लौटाई गई। कई बार संपर्क किया तो उसे धमकाया गया और 1 करोड़ रुपये और मांगे गए। पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने फर्जी दस्तावेज व कूटरचित बैंक खातों का इस्तेमाल करते हुए यह रकम कब्जा ली। इस धोखाधड़ी से आर्थिक नुकसान के साथ वह मानसिक व सामाजिक रूप से भी परेशान है।

थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आज तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल