दबंग ने जेसीबी से दिव्यांग दंपति का ढहाया घर
गृहस्थी का सामान हुआ चौपटहमीरपुर 10 जुलाई (हि.स.)। गुरुवार को राठ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खेड़ा गांव में एक युवक ने जेसीबी मशीन से दिव्यांग दंपति के घर को ढ़हा दिया। घर में रखा हजारों रुपए की कीमती गृहस्थी का सामान पूरी तरीके से चौपट हो गया। घर ढहाए ज
दबंग ने जेसीबी से दिव्यांग दंपति का ढहाया घर


गृहस्थी का सामान हुआ चौपटहमीरपुर 10 जुलाई (हि.स.)। गुरुवार को राठ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खेड़ा गांव में एक युवक ने जेसीबी मशीन से दिव्यांग दंपति के घर को ढ़हा दिया। घर में रखा हजारों रुपए की कीमती गृहस्थी का सामान पूरी तरीके से चौपट हो गया। घर ढहाए जाने से बेसहारा हुए दंपत्ति ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

कस्बा खेड़ा गांव निवासी इंद्रपाल पुत्र रतनलाल ने बताया कि उसका मकान मस्जिद के पास बना हुआ है। 1978 से वह और उसके परिजन उसी मकान में निवास करते आ रहे हैं। लेकिन गांव के एक युवक गुलाम पुत्र चुन्ना ने दबंगई दिखाते हुए उसके मकान पर कब्जा करने की नीयत से जेसीबी मशीन से उसके मकान को ढहा दिया है। जिससे मकान में रखा उसका सामान अनाज की टंकी, पाइप, कटिया मशीन, पानी वाली मशीन के अलावा अन्य घरेलू सामान भी पूरी तरीके से चौपट हो गया है। कोतवाल रामासरे सरोज ने गुरुवार को शाम बताया घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा