Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 10 जुलाई (हि.स.)। मंडी में बाढ़ के चलते हुए भारी नुकसान के बाद जहां विभिन्न सामाजिक संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं। वहीं रोटरी क्लब ऊना, योगा ग्रुप सहित अन्य समाजसेवियों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। सामाजिक संस्थाओं ने बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए राशन सहित अन्य सामग्री भेजी है। ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर मंडी के लिए रवाना किया।
इस मौके पर रोटरी क्लब के प्रधान यशपाल सिंह ठाकुर, पूर्व प्रधान रोटेरियन डा. केआर आर्य, शंकुतला आर्य, रोटे. एचएन चीटू, बलदेव चंद, संजीव अग्रिहोत्री, बरजिंद्रजीत सिंह गोल्डी, सुरेंद्र ठाकुर, मोहित शर्मा, संजीत सिंह जसवाल, अखिल चौधरी व डा. नमिता उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब के प्रधान यशपाल सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल 80 हजार रुपए का सामान मंडी भेजा गया है। जिसमें 26 राशन किट, 50 कंबल, 16 सेट बर्तन, 50 जोड़ी शूज महिला व पुरुष, 12 सूट महिला, 13 जेकेटस पुरुष, 25 सेट टूथपेस्ट, टूथ ब्रश व साबुन आदि सामग्री भेजी गई है। सभी रोटेरियन ने एक-एक हजार रुपए व 30 अन्य समाजसेवियों ने अपना योगदान दिया है। एक महिला ने अपना नाम गुप्त रखते हुए 10 हजार रुपए की मदद सौंपी है। इसके लिए उन्होंने सभी दानवीर सज्जनों का आभार जताया है।
विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मंडी में आई आपदा दुखद है। मंडी के लोगों की मदद के लिए समाजसेवी संस्थाएं व अन्य लोग आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सभी को आगे आकर मंडी के लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऊना हमेशा समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। जिसके लिए रोटरी क्लब ऊना का सहयोग एक अनुकरणीय उदाहरण है।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल