Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अमेठी, 10 जुलाई (हि.स.)। सावन माह को देखते हुए अमेठी जनपद में पुलिस प्रशासन ने तैयारयां पूरी कर ली हैं। पूरे महीने चलने वाले इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं। इसके संबंध में अमेठी जनपद के जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए पूरी जानकारी दी।
जिलाधिकारी संजय चौहान ने गुरुवार को बताया कि शुक्रवार से श्रावण का पावन मास आरंभ होने जा रहा है। इस अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में न सिर्फ जनपद के शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं बल्कि आसपास के जनपदों को जाने वाले भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में हमारे राजमार्गों से होकर गुजरते हैं। दोनों ही स्थितियों में व्यापक इंतजाम अमेठी प्रशासन और पुलिस के माध्यम से किए गए हैं। गत सप्ताह एक शांति समिति की जनपद स्तरीय केंद्रीय समिति की बैठक बुलाई गई थी। उसमें सभी आयोजनकर्ता और जो शिवालय हैं, उनके प्रबंधन तंत्र तथा ट्रस्टीज को भी बुलाया गया था। उनकी जो भी समस्याएं थीं, उनको विस्तार से सुना गया था और उन पर संबंधित विभागों को ससमय निस्तारण करने के विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। इसमें जो प्रमुख कार्यवाहियां की जानी हैं, उसमें कहीं यदि मार्ग में गड्ढे हैं तो उनको समय से पूर्व दुरुस्त कर लिया जाना है। बिजली के तार यदि कहीं ढीले और झूलते हुए पाए जाएं तो उनको ठीक करना। जो विद्युत पोल हैं उन पर भी इंसुलेशन रैपिंग, प्लास्टिक की रैपिंग, पॉलिथीन की रैपिंग की जाए ताकि कहीं कोई घटना न हो जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी