Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 10 जुलाई (हि.स.)।
उपायुक्त कीर्तिश्री एक दिवसीय दौर पर गुरूवार को कान्हाचट्टी पहुंचीं। उपायुक्त ने यहां प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित कई सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत बकचुम्बा पंचायत अंतर्गत सेवइयां गढ़ा में जेएसपीएल समूह की दीदियों की ओर से संचालित मलचिंग कृषि परियोजना एवं बकरी पालन कार्य के अवलोकन से की गई। उपायुक्त ने दीदियों से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय, कान्हाचट्टी में आयोजित जनता दरबार में शामिल हुईं। इसमें राशन कार्ड, भूमि अतिक्रमण, आपदा सहायता, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व पुल निर्माण आदि विषयों से संबंधित जन समस्याओं को सुनी। मौके पर उन्होंने कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया। जबकि अन्य मामलों के लिए संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी