गुरु पूर्णिमा पर सिद्धेश्वर मंदिर से निकाला गया कलश यात्रा
पश्चिम सिंहभूम, 10 जुलाई (हि.स.)। गुरु पूर्णिमा पर सिद्धेश्वर मंदिर में भव्य कलश यात्रा और हवन, 250 महिलाओं ने लिया भाग चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय सनातन धर्मसभा, चाईबासा की ओर से सिद्धेश्वर म
कलश यात्रा और पूजा


कलश यात्रा और पूजा


पश्चिम सिंहभूम, 10 जुलाई (हि.स.)।

गुरु पूर्णिमा पर सिद्धेश्वर मंदिर में भव्य कलश यात्रा और हवन, 250 महिलाओं ने लिया भाग

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय सनातन धर्मसभा, चाईबासा की ओर से सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में कलश यात्रा, सामूहिक पूजा–हवन और प्रार्थना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह रो-रो नदी तट पर पूजा-अर्चना से हुई, जहां महिलाओं और बालिकाओं ने पवित्र जल कलश में भरकर यात्रा आरंभ की। करीब 250 महिलाएं और बच्चियां कलश लेकर करणी मंदिर से रवाना हुईं और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचीं। वहां विधिवत पूजा और हवन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर विश्व शांति, धर्म रक्षा और समाज में समरसता की कामना की गई। आयोजन समिति के प्रमुख संजय कर्मकार ने बताया कि राष्ट्रीय सनातन धर्मसभा की स्थापना 21 जून 2005 को गुरु पूर्णिमा के दिन हुई थी।

इस वर्ष महासभा का 20वां स्थापना वर्ष है, जो सभी सनातन धर्म अनुयायियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि महासभा का उद्देश्य सनातन धर्म को एकजुट रखना और समाज में समानता की भावना मजबूत करना है। वर्तमान में चाईबासा के अलावा 100 से अधिक गांव इससे जुड़ चुके हैं। आयोजन को सफल बनाने में सीता देवी, आनंद शर्मा, राजू यादव, कामेश्वर विश्वकर्मा और सत्य प्रकाश पोद्दार सहित अन्य भक्तों का सहयोग रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक