Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 10 जुलाई(हि.स.)। रक्षामंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के 74वें जन्मदिन पर गुरुवार काे राजधानी के व्यापारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई की। शहर के हजरतगंज क्षेत्र स्थित जीपीओ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई करते हुए व्यापारियों के
साथ महापौर सुषमा खर्कवाल भी सहभागी बनी। महापाैर ने पानी से महात्मा गांधी की प्रतिमा को धोया और पार्क में झाड़ू लगाते हुए सफाई की।
जीपीओ पार्क में अशोक मोतियानी, अनिल बजाज, सुरेश छबलानी सहित कई व्यापारी नेता शामिल हुए। इस अवसर पर नजीराबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर हम सभी व्यापारी भाईयों ने खुशी मनाते हुए सुबह सवेरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया। व्यापारियों की ओर से शहर में भंडारे, केक काटने के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। हमारी शुभकामनाएं है कि देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के लोकप्रिय सांसद राजनाथ की आयु और भी बढ़ोत्तरी हो। जिससे उनका मार्गदर्शन व्यापारी समाज को निरंतर मिलता रहे।
मदरसा में रक्षामंत्री की बेहतर सेहत के लिए मांगी गई दुआ
लखनऊ के सांसद एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की यौमे पैदाईश के मौक़े पर मदरसा अब्दुल हई बालागंज में बच्चों को मिठाई तक़सीम कर उनकी लम्बी उम्र और अच्छी सेहत के लिए दुआ मांगी गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र