ई रिक्शा को बचाने में डंपर ने रेहड़ी दुकानदार को रौंदा, मौत
6 घायल, एक महिला की हालत गंभीर सदर अस्पताल रेफरनेशनल हाईवे में श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गेट के सामने हुआ हादसाहमीरपुर 10 जुलाई (हि.स.)। सुमेरपुर कस्बे में गुरुवार को कबरई से गिट्टी लादकर आ रहा तेज रफ्तार डंपर श्री गायत्री विद्या मंदिर इंट
ई रिक्शा को बचाने में डंपर ने रेहड़ी दुकानदार को रौंदा, एक की मौत


6 घायल, एक महिला की हालत गंभीर सदर अस्पताल रेफरनेशनल हाईवे में श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गेट के सामने हुआ हादसाहमीरपुर 10 जुलाई (हि.स.)। सुमेरपुर कस्बे में गुरुवार को कबरई से गिट्टी लादकर आ रहा तेज रफ्तार डंपर श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के गेट के ठीक सामने अनियंत्रित होकर चाट ठेला को रौंदते हुए हाईवे के नीचे जाकर पलट गया। इस घटना में चाट ठेला मालिक की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक महिला की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

गुरुवार को अपरान्ह 3.30 बजे कबरई की ओर से गिट्टी लादकर आ रहा तेज रफ्तार डंपर अचानक श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के गेट के सामने ई रिक्शा के आ जाने से अनियंत्रित हो गया और हाईवे किनारे लगे चाट ठेला को कुचलता हुआ हाईवे किनारे पलट गया। इस घटना में चाट ठेला मालिक अजीम खान (18) निवासी नरही मार्ग चांद थोक की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई। इस घटना में ई-रिक्शा में सवार लीला देवी (55), रोहिणी (40), गया प्रसाद (50), गणेश (5), कार्तिक (10) व सुरेश (16) आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को आनन फानन में सुमेरपुर कस्बे के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर लीला देवी को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद हाईवे में बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। साथ ही दोनों ओर वाहनों की लाइन लगने से जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने जाम खुलवा कर वाहनों का आवागमन शुरू कराया। सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोस्त के फोन ने बचाई जानडंपर दुर्घटना में इंगोहटा निवासी एक युवक बाल बाल बच गया। घटना के चश्मदीद इंगोहटा निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह बाइक से कस्बे की ओर जा रहा था। तभी उसके दोस्त का फोन आ गया। वह बाइक को चाट ठिलिया के पास खड़ा कर उससे बात करने लगा। बात करते हुए वह लघु शंका करने के लिए थोड़ा आगे ही बढ़ा तभी डंपर चाट ठिलिया सहित उसकी बाइक को रौंदता हुआ नीचे जाकर पलट गया। वह बाल बाल बच गया। कहा कि दोस्त के फोन ने उसकी जान बचा ली।

चौकी इंचार्ज को चकमा देकर भागा लोडर चालकहादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने तथा डंपर के नीचे किसी अन्य के दबे होने की आशंका में डंपर को हटाने की आपाधापी में जुटी पुलिस को एक लोडर चालक चकमा दे गया। लोडर को रोककर उसके ऊपर चढ़कर फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह मृतक के शव को रखवाने की कोशिश कर रहे थे। तभी लोडर चालक लोडर लेकर भाग खड़ा हुआ। चौकी इंचार्ज शोर मचाते रहे लेकिन उसने लोडर नहीं रोका। तब पुलिस कर्मी पीछे से दौड़े और चालक को तपोभूमि पुल के पास रोककर चालक की खैर खबर लेते हुए चौकी इंचार्ज को नीचे उतारा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा