शिमला : बिजली पोल से गिरकर घायल हुए टी-मेट की इलाज के दौरान मौत
शिमला, 10 जुलाई (हि.स.)। 19 दिन पहले बिजली के पोल से गिरकर घायल हुए बिजली बोर्ड कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये हादसा शिमला जिले की रोहड़ू तहसील के चिड़गाँव थाना क्षेत्र में हुआ था। बिजली बोर्ड में कार्यरत टी-मेट भाऊ सिंह (55) की बीती रात श
शिमला : बिजली पोल से गिरकर घायल हुए टी-मेट की इलाज के दौरान मौत


शिमला, 10 जुलाई (हि.स.)। 19 दिन पहले बिजली के पोल से गिरकर घायल हुए बिजली बोर्ड कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये हादसा शिमला जिले की रोहड़ू तहसील के चिड़गाँव थाना क्षेत्र में हुआ था। बिजली बोर्ड में कार्यरत टी-मेट भाऊ सिंह (55) की बीती रात शिमला के आइजीएमसी स्पताल में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार भाऊ सिंह जोकटा पुत्र केदार सिंह रोहड़ू के थ्यूटी गांव के निवासी थे और बिजली बोर्ड में टी-मेट के पद पर कार्यरत थे। बीते 21 जून को ड्यूटी के दौरान गुशाली में बिजली के पोल पर काम करते समय अचानक वे पोल से गिर गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें उपचार के लिए शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था।

हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद वे जीवन की जंग हार गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएनएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

भाऊ सिंह की आकस्मिक मृत्यु से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर है। उनके सहकर्मियों और ग्रामीणों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। वहीं पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा