Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उधमपुर,10जुलाई((हि.स.) गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक बस के सड़क से फिसलकर पलट जाने से कम से कम सात यात्री घायल हो गए।
यह घटना रामनगर तहसील के सुनेतर स्थित हाईवे स्कूल के पास हुई।
स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को सूचित किया और बचाव अभियान में मदद की।
अधिकारियों ने कहा कि उधमपुर जिले के रामनगर तहसील में सुनेतर स्थित हाईवे स्कूल के पास एक यात्री बस सड़क से फिसलकर सड़क किनारे पलट गई जिससे कम से कम छह से सात लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सभी घायल यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता