Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरसाती जलभराव से स्कूल में जाने के सभी राह हुए बंद
हिसार,
1 जुलाई (हि.स.)। जिले के कस्बा बरवाला की अनाज मंडी के पास स्थित राजकीय
सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर बरसात के पानी ने विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ा दी
हैं। गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार को स्कूल दोबारा खुला लेकिन बारिश के चलते
स्कूल के मुख्य द्वार के बाहर जलभराव हो गया। विद्यार्थियों को गंदे पानी से होकर स्कूल
में प्रवेश करना पड़ा। आक्रोशित होकर उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
विद्यार्थियों राहुल, कुश, विशेष आदि ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है। पिछले
दो वर्षों से हर बरसात में यही हालात बनते हैं। मुख्य गली में पानी भर जाता है और उन्हें
उसी गंदे पानी से होकर स्कूल आना पड़ता है। प्रशासन को कई बार शिकायतें दी जा चुकी
हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्टूडेंट ने बताया कि जलभराव के कारण बदबू फैल जाती है, जो स्कूल की कक्षाओं
तक पहुंचती है और इससे पढ़ाई भी प्रभावित होती है। स्कूल के टीचर जयकिशन ने भी बताया
कि यह समस्या वर्षों पुरानी है और प्रशासन को कई बार लिखित में अवगत करवाया गया है, इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकाला गया।
इसी स्थान पर खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय और अन्य सरकारी गोदाम भी स्थित
हैं, जिससे यहां पर आमजन का आना-जाना भी लगातार बना रहता है। गली में पानी भरने से
सभी को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। विद्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द
ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन तेज करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर