Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। जिले में मंगलवार कोस्टॉप डायरिया कैम्पेन का शुभारंभ हुआ। यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत दस्त रोग से रोकथाम के लिए सुरक्षा, बचाव और उपचार की जागरूकता परक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि मानसून के मौसम में दस्त रोग की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। बाल मृत्यु के कारणों में दस्त मुख्य कारक है। दस्त रोग नियंत्रण के लिए स्टॉप डायरिया कैम्पेन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आमजन को दस्त रोग से बचाव और उपचार की गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही जिले के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से निरन्तर कैम्पेन के विषय में आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. सौरभ आर्य ने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले स्टॉप डायरिया कैम्पेन के अंतर्गत चिकित्सा संस्थाओं पर ओआरएस कॉर्नर स्थापित किए गए हैं। साथ ही अभियान के तहत आशाएं 5 वर्ष के बच्चों में दस्त नियंत्रण के लिए घर-घर जाकर जिंक की गोलियां और ओआरएस घोल के पैकेट वितरण के साथ आमजन को जागरूक करेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश