Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 01 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है। पार्टी की ओर से मंगलवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।
भाजपा विधायक दीपक बर्मन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यदि जरूरत पड़ी तो गुरुवार को मतदान कराया जाएगा। हालांकि पार्टी सूत्रों का दावा है कि प्रदेश अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से ही किया जाएगा।
भाजपा की राज्य समिति के एक सदस्य ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पार्टी के संविधान के अनुसार नामांकन प्रक्रिया सभी के लिए खुली है, लेकिन अब तक जो संकेत हैं, उनसे यही लगता है कि चुनाव की नौबत नहीं आएगी और नया अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना जाएगा।
नामांकन दाखिल करने, जांच, नाम वापसी और उम्मीदवारों की अंतिम सूची बुधवार को ही प्रकाशित कर दी जाएगी। यदि एक से अधिक उम्मीदवार नहीं होते, तो बुधवार को ही साफ हो जाएगा कि नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, शुरुआत में कई नामों पर चर्चा हुई थी, लेकिन अब यह सूची सिमटकर दो या तीन नामों तक ही रह गई है। इनमें एक वर्तमान राज्यसभा सांसद का नाम भी शामिल बताया गया है।
गौरतलब है कि बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र से दो बार के सांसद और वर्तमान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हाल ही में केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है। भाजपा की 'एक व्यक्ति, एक पद' नीति के तहत अब उनके स्थान पर नए अध्यक्ष का चयन जरूरी हो गया है।
सुकांत मजूमदार ने 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष की जगह प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला था। दिलीप घोष दो बार इस पद पर रह चुके थे और उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद यह जिम्मेदारी मजूमदार को सौंपी गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर