नारनौल : मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत
नारनौल, 1 जुलाई (हि.स.)। नारनौल में सोमवार शाम को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान पुरानी मंडी निवासी करीब 37 वर्षीय यादराम के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पत
नारनौल : मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत


नारनौल, 1 जुलाई (हि.स.)। नारनौल में सोमवार शाम को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान पुरानी मंडी निवासी करीब 37 वर्षीय यादराम के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को वह महता चौक के पास पुरानी मंडी की ओर से रेलवे लाइन पार कर रहा था। इस दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसका शरीर दो हिस्सों में कट गया। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत जीआरपी को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी के कैलाशचंद ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा उसका नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार मृतक शराब का आदी था तथा उसे कोई बीमारी भी थी। मृतक यादराम दो लड़की व एक लड़के का पिता था । उसके पिता फौज में हैं, जबकि मां की छह माह पहले ही कैंसर की वजह से मौत हो चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला