बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिन पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
जलपाईगुड़ी, 01 जुलाई (हि.स.)। महिला तृणमूल की तरफ से डॉ. बिधान चंद्र रॉय का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। डॉ. बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिन के अवसर पर एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह मेगा रक्तदान शिविर मंगलवार को राजगंज ब्लॉक के बेलाकोबा स्
डॉ. बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिन पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन


जलपाईगुड़ी, 01 जुलाई (हि.स.)। महिला तृणमूल की तरफ से डॉ. बिधान चंद्र रॉय का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। डॉ. बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिन के अवसर पर एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

यह मेगा रक्तदान शिविर मंगलवार को राजगंज ब्लॉक के बेलाकोबा स्थित हरिमंदिर के परिसर में जलपाईगुड़ी जिला महिला तृणमूल कांग्रेस की पहल और राजगंज ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस के प्रबंधन में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किये। इस दौरान जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन और राजगंज विधायक खगेश्वर रॉय, जिला महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नूरजहां बेगम, राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी और जिले के अन्य नेता मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि एक जुलाई को जो कि डॉ. बिधान चंद्र रॉय का जन्मदिन को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को पश्चिम बंगाल में विशेष रूप से मनाया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार