Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से 7 से 21 जुलाई तक ध्रुवपद गायन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 15 दिवसीय कार्यशाला में विदुषी प्रो.(डॉ.) मधु भट्ट तैलंग ध्रुवपद गायन का प्रशिक्षण देंगी। इच्छुक प्रतिभागी कार्यशाला में नि:शुल्क हिस्सा ले सकेंगे। केन्द्र की वेबसाइट पर उपलब्ध गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई तय की गयी है। प्रतिदिन सायं 3 से 5 बजे तक कृष्णायन सभागार में कक्षाएं आयोजित होंगी। मधु भट्ट तैलंग विख्यात ध्रुवपदाचार्य पद्मश्री पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग की शिष्या हैं। उन्होंने बताया कि ध्रुवपद पुरातन और आधारभूत शास्त्रीय गायन शैली है। स्वर, साहित्य और ताल इसके प्रमुख भाग है। कार्यशाला में हिस्सा लेने से प्रतिभागियों को ध्रुवपद के मूलभूत ज्ञान के साथ शास्त्रीय गायन की बारीकियां सीखने को मिलेंगी।
जेकेके में मल्हार महोत्सव 2 जुलाई से
जवाहर कला केंद्र की ओर से मल्हार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 2 से 4 जुलाई तक होने वाले इस महोत्सव में वादन और नृत्य से जुड़ी प्रस्तुतियां दी जाएगी। पहले दिन 2 जुलाई को अनिल जांगिड़ बांसुरी वादन और अमीरुद्दीन खान सारंगी वादन की प्रस्तुति देंगे। इन प्रस्तुतियों में वर्षा ऋतु के सौंदर्य का बखान किया जाएगा। रंगायन सभागार में शाम 7 बजे होने वाले कार्यक्रम में कला प्रेमी निशुल्क हिस्सा ले सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश