Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 1 जुलाई (हि.स.)। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुखदेव सिंह ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नौवां क्रॉप इंश्योरेंस वीक एक जुलाई से सात जुलाई तक मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी देना और उन्हें इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में पंजीकृत कराना है।
कृषि विभाग से विषय विशेषज्ञ राकेश कुंट व गुण नियंत्रण निरीक्षक अमित कुमार तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी से स्टेट कोऑर्डिनेटर विजयदीप व जिला कोऑर्डिनेटर विकास ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्टेट कोऑर्डिनेटर विजयदीप ने उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ, प्रक्रिया व आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उप निदेशक डॉ. सुखदेव सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार की अधिसूचना के अनुसार खरीफ 2025 सत्र के लिए जिला सिरसा में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी को अधिकृत किया गया है। इस योजना में धान, कपास, बाजरा, मूंग और मक्का फसलें शामिल हैं। बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। केसीसी धारक के लिए यह योजना वैकल्पिक है। यदि कोई केसीसी धारक किसान फसल बदलना चाहता है, तो उसे अंतिम तिथि से कम से कम दो दिन पहले, अर्थात 29 जुलाई तक अपने बैंक में फसल परिवर्तन करवाना होगा। यदि कोई केसीसी धारक किसान फसल बीमा नहीं करवाना चाहता है, तो उसे 24 जुलाई तक बैंक को लिखित में सूचित करना होगा।
उप निदेशक डॉ. सुखदेव सिंह ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे समय पर अपनी फसलों का बीमा करवाएं और इस सरकारी योजना का लाभ उठाएं, जिससे किसी भी संभावित प्राकृतिक आपदा या नुकसान की स्थिति में उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने क्षेत्र के खंड कृषि अधिकारी या एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma