Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। डॉक्टर्स डे के अवसर पर मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर्स ने मरीजों के साथ यह दिन मनाया। इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन एवं स्टाफ ने डॉक्टर्स के स्वागत के लिए रेड कार्पेट और पुष्प वर्षा की व्यवस्था की।
मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने डॉक्टर्स को गुलदस्ता और विशेष ग्रीटिंग कार्ड भेंट कर उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य डॉक्टर्स के समर्पण, सेवा भावना और मानवीय संवेदनाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना था।
इस मौके पर अस्पताल में उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों ने भी डॉक्टर्स के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। हॉस्पिटल परिसर में ग्रैटिट्यूड वॉल और सेल्फी बूथ जैसे आकर्षण भी उपस्थित थे, जहां मरीजों और स्टाफ ने डॉक्टरों के लिए शुभकामनाएं लिखीं और तस्वीरें साझा कीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश