उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का अवलोकन
जयपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द ने मंगलवार को दूदू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सवाई जयसिंहपुरा, कांसेल, दांतरी, झाग, पडासौली में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा’ के अंतर्गत आयोजित शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का अवलोकन


जयपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द ने मंगलवार को दूदू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सवाई जयसिंहपुरा, कांसेल, दांतरी, झाग, पडासौली में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा’ के अंतर्गत आयोजित शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लाभार्थियों से संवाद किया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप राज्य सरकार इस शिविर के माध्यम से अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने, पारदर्शी सेवा वितरण सुनिश्चित करने तथा समाज के प्रत्येक वंचित वर्ग को सशक्त बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” व “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव