यमुनानगर: नींद की झपकी से कार पेड़ में टकराई, दादी-पोती की मौत
युवक गंभीर रूप से घायल, उपचाराधीन
मृतक महिला का फाइल फोटो


मृतक महिला व बच्ची का फाइल फोटो


-- करनाल समारोह से लौट रहा था परिवार

यमुनानगर, 1 जुलाई (हि.स.)। जगाधरी-पांवटा मार्ग पर मांडखेड़ी के पास एक कार के पेड़ से टकरा जाने से कार सवार एक महिला व चार वर्षीय उसकी पोती की मौत हो गई। जबकि चालक बेटा गंभीर से घायल हो गया,जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिए। मृतक महिला व बच्ची की पहचान मीरा (60) व तेजवी (4) निवासी पांवटा साहिब के रूप में हुई।

निशांत ने मंगलवार को बताया कि उसके जीजा सुनील अपनी माता मीरा व बेटी तेजवी के साथ कार में आज अलसुबह करनाल से घर पांवटा साहिब आ रहें थे। वह अपनी कार में इनसे आगे चल रहें थे। जब वें जगाधरी के नजदीक गांव मांडखेड़ी पहुंचे तो इनसे संपर्क किया तो जीजा सुनील ने बताया कि उनकी झपकी लगने से कार पेड़ से टकरा गई है।

सदर पुलिस जगाधरी के जांच अधिकारी परमिंदर सिंह ने बताया कि आज अलसुबह एक कार पेड़ से मांडखेड़ी के पास टकराने की सूचना मिली थी। जिसमें एक परिवार करनाल से पांवटा साहिब लौट रहा था। जिसमें एक महिला मीरा व उसकी पोती तेजवी की मौत हो गई है। जबकि घायल युवक सुनील को गंभीर चोटें आई है। उसका इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिए। पुलिस के अनुसार बीएनएस 194 के तहत कार्रवाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग