पानीपत: बढ़ते तापमान से पार पाने को लगाएं पेड़: विवेक चौधरी
पानीपत, 1 जुलाई (हि.स.)। पानीपत में एनआईआरसी ऑफ आईसीएआई द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विवेक चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि चार्टेड एकाउंटेंट देश
पानीपत सीए शाखा में पौधा रोपण करते मुख्य अतिथि विवेक चौधरी


पानीपत, 1 जुलाई (हि.स.)। पानीपत में एनआईआरसी ऑफ आईसीएआई द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विवेक चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि चार्टेड एकाउंटेंट देश की अर्थ व्यवस्था के मूल स्तंभ हैं। समाज में पारदर्शिता व वित्तीय अनुशासन लाने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि आज के समय में पूरी दुनिया में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के कारण हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, अगर हम अभी नहीं चेते तो हमारी आने वाली पीढ़ियों को सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने आए हुए सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट को पर्यावरण संरक्षण की भी शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन सदस्यों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के पेशे में 25 वर्ष पूर्ण कर लिए थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए सोनू गोयल (चेयरमैन पानीपत शाखा) ने की। मंच संचालन सीए रजनी गोयल (सचिव पानीपत शाखा) ने किया। इस अवसर पर शाखा के उपाध्यक्ष सीए भूपेंद्र दीक्षित, शाखा के अन्य सदस्य कोषाध्यक्ष सीए जितेन्द्र बंगा, कार्यकारी सदस्य सीए दीपक गोयल, कंवरदीप सिंह ने आए हुए अथितियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा