पानीपत:आयुष्मान लाभार्थियों के इलाज में कोताही बरतने वाले डॉक्टर पर होगी कार्रवाई
पानीपत, 1 जुलाई (हि.स.)। पानीपत में आयुष मान कार्ड धारक व्यक्ति के इलाज में कोताही बरतने वाले अस्पतालों के डॉक्टरो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पानीपत प्रशासन ने आयुष्मान कार्ड धारकों के हित में आदेश जारी किए है। जिला उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने म
आयुष्मान लाभार्थियों की जाकारी देते जिला उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया


पानीपत, 1 जुलाई (हि.स.)। पानीपत में आयुष मान कार्ड धारक व्यक्ति के इलाज में कोताही बरतने वाले अस्पतालों के डॉक्टरो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पानीपत प्रशासन ने आयुष्मान कार्ड धारकों के हित में आदेश जारी किए है। जिला उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि 70 वर्ष ओर उसे से ज्यादा उम्र के वृद्ध का आयुषमान कार्ड कैसे बनवा सकते हैं। कई वृद्धों का आयुष्मान कार्ड मौके पर बनवाया। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्ड में सरकार ने किसी भी प्रकार की आय से जुड़ी सीमा निर्धारित नहीं की है। इसका लाभ सभी ले सकते है। उन्हें इसके लिए धरातल पर प्रक्रिया को पूरा करना होगा। उपायुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना के लिए 70 व इससे ज्यादा आयु वर्ग के बुजुर्ग ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।

उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत जो हॉस्पिटल पैनल में है बुजुर्गों को उसमें 5 लाख रुपए तक की इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। और जो वृद्ध इलाज करवाने के लिए अस्पताल में जाते हैं व जो डॉक्टर उनका सही तरह से इलाज नहीं करता उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर आयुष विभाग के डॉक्टरों ने लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने का डेमो भी दिखाया व 70 साल से ज्यादा की आयु के वृद्धों का आयुष्मान कार्ड भी मौके पर बनाया। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि सरकार ने बुजुर्गों का सम्मान किया है। यह कार्ड बुजुर्गों को उस वक्त सहयोग प्रदान करेगा जिस वक्त उनकी अपनी संतान भी उनका साथ नहीं देगी। सरकार की यह योजना जनहित के लिए है जिसका लाभ उन्हें भरपूर मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा