Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देहरादून, 09 जून (हि.स.)। प्रदेश में बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में विशेषकर पर्यटन स्थलों पर भारी जाम की समस्या आम हो गई है, जिससे पर्यटक और स्थानीय नागरिक दोनों ही परेशान हैं। उन्होंने सरकार से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यहां एक जारी बयान में कहा कि नैनीताल कैंची धाम पर गाड़ियों की लंबी जाम रोज देखने को मिल रही है। सुबह हो या रात हर दिन जाम की समस्या से स्थानीय और पर्यटक परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाहनों का दबाव बढ़ने से कैंची धाम में जाम से लोग जूझ रहे हैं। रानीबाग-भीमताल, भीमताल-भवाली, भवाली-कैंची, ज्योलीकोट-भवाली, नैनीताल-भवाली और अल्मोड़ा-कैंची समेत भवाली और कैंची को रामगढ़ से जोड़ने वाली सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ने से कदम कदम पर जाम रहता है। कैंची धाम में बढ़ते श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण नैनीताल ही नहीं अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के रास्ते भी प्रभावित हो रहे हैं। यह जाम इन जिलों के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लंबी दूरी तय कर पहुंचने वाले पर्यटक कुमाऊं की ओर रुख करने से भी कतराने लगे है। हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में कैंची धाम के पास जाम लगने से अल्मोड़ा व बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों का व्यापार सहित आमजन और यात्रियों पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बाद भी सड़क पर समुचित तरीके से यातायात व्यवस्था संचालित कराने की व्यवस्था नही होने, घंटों लग रहे जाम से आमयात्रियों और पहाड़ को आने वाले मालवाहकों को जाम का सामना करना पड़ता है, जिससे समय से व्यापारियों को सामान नही मिल पाता है। जाम के कारण अल्मोड़ा बागेश्वर,रानीखेत और हल्द्वानी जैसी बड़ी बाजारों की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है।
यशपाल आर्य ने कहा कि जाम से बच्चे और बीमार मरीज को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात खराब होने के बावजूद शासन प्रशासन अभी तक वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने का कोई और तरीका ढूंढ पाने में असफल है।
------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार