Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तरकाशी, 11 दिसंबर (हि.स.)। बैंक डिफॉल्टर ऋणियों के खिलाफ कानूनी करवाई करने का काम शुरू कर दिया गया है। करीब 202 बकायादारों कुल एक करोड़ 47 लाख रुपये की राशि दर्ज है। अब तक लगभग 51 लाख 43 हजार रुपये की वसूली कर बैंकों में जमा कराई है।
स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक और ग्रामीण बैंक सहित विभिन्न बैंकों ने प्रशासन को करीब 202 बकायादारों की सूची सौंपी है। जिन पर कुल एक करोड़ 47 लाख रुपये की बकाया राशि दर्ज है। प्रशासन की ओर से तैनात संग्रह अमीन लगातार बकायादरों के घर-घर दबिश देकर वसूली कर रहे हैं। अब तक लगभग 51 लाख 43 हजार रुपये की वसूली कर बैंकों में जमा कराई है।
उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला ने बताया कि बैंक डिफॉल्टरों के मामले गंभीर हैं और लंबे समय से बकाया वसूली रुकी हुई थी। बैंकों से उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर वसूली अभियान चल रहा है। जिन बकायादारों ने अब तक भुगतान नहीं किया है उनसे जल्द राशि जमा कराने के लिए कार्रवाई अभियान को और तेज किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर कुर्की,कब्जा और राजस्व वसूली की अन्य कानूनी प्रक्रियाएं भी लागू की जाएगी। उन्होंने बकायादारों से अपील की कि वे अनावश्यक कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए शीघ्र भुगतान करें।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल