Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पौड़ी गढ़वाल, 11 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने बाबा बनकर बुजुर्गों को फोन कॉल कर पूजा-पाठ कराने का झांसा देकर की ठगी करने वाले आरोपित को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने बताया कि बीती 19 नवम्बर् को सतपुली निवासी राकेश चन्द्र बलोदी ने थाना सतपुली में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी माता को फोन पर वार्ता के जरिये पूजा-पाठ एवं अनुष्ठान कराने के नाम पर 5 लाख, 58 हजार की आनलाइन ठगी की। जिस संबंध में थाना सतपुली पर विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष सतपुली जगमोहन रमोला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल सर्विलांस,सुरागसी-पतारसी और उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का गहन परीक्षण करते हुए मामले की सतत एवं प्रभावी विवेचना की गई। लगातार प्रयासों एवं तकनीकी सर्विलांस के आधार पर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त मोसीन मलिक को मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह