Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 9 जून (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ओसपुर-इस्माइलपुर मार्ग पर देर रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दरगाह निवासी फैयाज अपने दो बहनोई — सलीम (निवासी सुल्तानपुर) और मौसीन (निवासी जानसठपुरी, मुजफ्फरनगर) के साथ किसी काम से लौट रहा था। रात करीब दो बजे इस्माइलपुर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत लक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने फैयाज को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की गयी। फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रहीहै।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला