Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हिसार, 9 जून (हि.स.)। हरियाणा सरकार के मत्स्य विभाग की आयुक्त एवं सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने सोमवार को हिसार मंडल के जिला मत्स्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना सहित अन्य राज्य प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि मत्स्य किसानों को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके।अमनीत पी. कुमार ने इस दौरान सरकारी व निजी मत्स्य बीज हैचरीयों में तैयार किए जा रहे बीज की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत्स्य किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त, रोग रहित मछली बीज उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके और उत्पादन में गुणवत्ता बनी रहे। बैठक में सचिव ने अधिकारियों को क्षेत्रीय स्तर पर किसानों से नियमित संवाद और फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला मत्स्य अधिकारी भीम बैनीवाल, फतेहाबाद के जिला मत्स्य अधिकारी बलबीर कुमार, मत्स्य अधिकारी विजेंद्र सूरा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर