स्पेशल एजुकेटर टेट परीक्षा 11 जून को, एडमिट कार्ड वेबसाइट पर
बोर्ड सचिव।


धर्मशाला, 09 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही टेट परीक्षाओं की कड़ी में 11 जून को स्पेशल एजुकेटर प्री प्राइमरी से लेकर पांचवी कक्षा तक के टेट की परीक्षा सुबह के सत्र में आयोजित की जाएगी। इसी तरह 11 जून को ही दोपहर बाद स्पेशल एजुकेटर छठी कक्षा से लेकर जमा दो तक के टेट विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि दोनों परीक्षाओं के लिए कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें सुबह के सत्र में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए चार जबकि दोपहर बाद आयोजित होने वाली दूसरी परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुबह के सत्र में आयोजित होने वाली परीक्षा 10:00 बजे से लेकर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि दोपहर बाद 2:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि स्पेशल एजुकेटर प्री प्राइमरी टेट के लिए 1035 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जबकि स्पेशल एजुकेटर छठी से लेकर जम दो तक के टेट विषय के लिए 447 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं बोर्ड की वेबसाइट में जाकर अभ्यर्थी अपनी डेट ऑफ बर्थ या एप्लीकेशन नम्बर डालकर एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया