Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 9 जून (हि.स.)। जींद से मथुरा के लिए जाने वाली रोडवेज बस के टाइम टेबल में बदलाव हुआ है। पहले यह बस सुबह चार बजे चलती थी लेकिन अब दोपहर को 12 बजे का टाइम किया गया है। बस का रूट वाया दिल्ली, फरीदाबाद रहेगा। नए टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन जींद बस अड्डे से दोपहर को 12 बजे बस चलेगी। जो रोहतक, दिल्ली, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, होडल, कोसी होते हुए रात को साढ़े आठ बजे के करीब मथुरा पहुंचेगी। साढ़े 9 बजे वहां से वापसी होगी और रात को दिल्ली में ठहराव होगा। वहां से सुबह चार बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से जींद के लिए चलेगीए जो सुबह आठ बजे के करीब जींद पहुंचाएगी। मंगलवार से बस का प्रतिदिन का यही रूट रहेगा। अब तक बस सुबह चार बजे जींद से चलती थी। जींद से मथुरा की दूरी 313 किलोमीटर है और 330 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।
जींद से दिल्ली और मथुरा के लिए काफी यात्री जाते हैं। वहीं मथुरा धार्मिक स्थल होने के कारण श्रद्धालुओं की भी पहली पसंद ये बस बनी हुई थी। क्योंकि बिना बस आदि के बदले वहां पहुंचा जा सकता था। जींद के मथुरा के लिए सीधी ट्रेन सुविधा नही है। इसके लिए दिल्ली से ट्रेन बदलनी पड़ती है। इस बस से यात्री बिना कहीं पर भी उतरे आसानी से सफर कर सकते हैं। जींद डिपो महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि यात्रियों की डिमांड पर बस के समय में बदलाव किया गया है। इस बस से यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है। कुछ यात्री सीधे मथुरा तक तो कुछ दिल्ली और फरीदाबाद की सवारी मिलती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा