Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अल्मोड़ा, 8 जून (हि.स.)। अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लॉक के जवाहरनेड़ी में एक कार गहरी खाई में गिर गई । हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार घटना रविवार सुबह 9.30 बजे के करीब हुई, जिसमे थाना लमगड़ा के चौकी जैंती क्षेत्र में जवाहरनेड़ी के पास एक वाहन स्विफ्ट गांव बक्सवाड से जवाहरनेड़ी को आते समय रोड से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिर गिरी।
सूचना मिलने के बाद थाना लमगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को रेस्क्यू कार खाई से निकाला गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी व एक व्यक्ति अत्यधिक घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचने के बामद मृत्यु हो गई है और एक अन्य घायल को थाने की गाड़ी के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों के पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल है ।
लमगड़ा पुलिस के अनुसार घटना में पान सिंह बिष्ट उम्र 37 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिव सिंह निवासी ग्राम बक्सवाड चौकी जैंती थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा घटनास्थल में मृत्यु हो गई थी जबकि मेहरबान सिंह करायत उम्र 57 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगत सिंह निवासी ग्राम सुरचौरा चौकी जैंती थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा के अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई।
घटना में राहुल राय उम्र 19 वर्ष पुत्र हरीश राय निवासी ग्राम बक्सवाड चौकी जैंती थाना लमगड़ा घायल है। बचाव कार्य में उपनिरीक्षक राहुल राठी थानाध्यक्ष लनगड़ा मनोज कुमार, चौकी इंचार्ज मोरनोला दिनेश परिहार, चौकी इंचार्ज जैंती, हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल बिशन सिंह, कांस्टेबल दीवान सिंह बोरा शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद चंद्र जोशी