Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फरीदाबाद, 7 जून (हि.स.)। पड़ोसी द्वारा महिला के खाते से हजारों रुपए की ठगी किए जाने के मामले में शनिवार को साइबर थाना बल्लभगढ़ ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना बल्लभगढ़ में सेक्टर-11 फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला ने शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि उसके खाता से बिना उसकी जानकारी के 13 मार्च से लेकर 20 अप्रैल तक विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 90 हजार 930 रुपए कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए सतेन्द्र निवासी गांव दलीपपुर, बरेली, उ.प्र. को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शिकायतकर्ता के पडोस में ही झुग्गियों में रहता है तथा सेक्टर-11 में बिरयानी की रेहड़ी लगता है। आरोपी ने महिला के अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए महिला के मोबाइल फोन में फोन पे एप डाउनलोड किया और उसको एक अन्य एप के माध्यम से छिपा दिया और जब भी उसे पैसे की जरूरत होती तो वह महिला से फोन लेता और उससे पैसे दिल्ली में एक सीएससी के सेंटर के खाता में भेज देता और वहां जाकर केश ले लेता। आरोपी से तीन हजार रुपए बरामद किए गये। आरोपी को अदालत में पेश किया, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर