Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने दिए निर्देशहिसार, 7 जून (हि.स.)। प्रदेश के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा की अध्यक्षता में शनिवार को हिसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और अधोसंरचना को आधुनिक रूप देने के लिए एक विस्तृत परियोजना पर प्रस्तुति दी गई। इस परियोजना का उद्देश्य शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करना, सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और भविष्य में शहरी विस्तार को सुनिश्चित करना है।कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं में तेजी लाई जाए और यथाशीघ्र सभी विभागों से आवश्यक स्वीकृतियां प्राप्त की जाएं। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगी, बल्कि हिसार के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगी। हिसार शहर में ट्रैफिक दबाव को कम करने तथा नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर को जाम से जल्द से जल्द मुक्त किया जाए और इस दिशा में सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें।बैठक में मुख्य रूप से सेक्टर 14 से रेड स्कवेयर मार्किट तक सर्विस रोड सहित एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने, लक्ष्मीबाई चौक से टाउन पार्क तक सड़क को फोरलेन से सिक्स लेन करना, सेक्टर 14 से लेकर सिविल अस्पताल चौक तक यातायात यात्रा में सुधार तथा सिविल अस्पताल चौक से बरवाला चुंगी तक, डाबड़ा चौक व जिंदल चौक, सुशीला भवन के समीप राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास तथा साउथ बाइपास पर लघु सचिवालय के समीप बने विभिन्न रास्तों पर स्लीप रोड के निर्माण, पारिजात चौक तथा ग्रीन स्क्वायर मार्किट व कपड़ा मार्केट के समीप टी प्वाइंट बनाने तथा रोड को चौड़ा करने जैसे उपायों पर कार्य करना, जिंदल आरओबी के समानांतर अतिरिक्त आरओबी का निर्माण, डाबड़ा माइनर पर राजगढ़ रोड स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के सामने से लेकर तोशाम रोड तक नए मार्ग के निर्माण, डाबड़ा चौक से निरंकारी भवन होते हुए दोनों फाटक पर आरओबी या आरयूबी का जल्द से जल्द निर्माण एवं राजगढ़ रोड पर फ्लाईओवर जैसे विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई।बैठक में कैबिनेट मंत्री को अवगत करवाया गया कि शहर में एलिवेटेड कॉरिडोर केवल सेक्टर 14 से रेड स्कवेयर मार्किट तक प्रासंगिक रहेगा। यह परियोजना ट्रैफिक के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करेगी, वहीं लक्ष्मीबाई चौक से टाउन पार्क तक की सड़क को चौड़ा करने से ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और यात्रा समय घटेगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, हिसार विधायक सावित्री जिंदल, मेयर प्रवीण पोपली, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, पूर्व आईपीएस दलबीर भारती, भाजपा नेता प्रवीण जैन, ललित शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर