Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ऊना, 05 जून (हि.स.)। मैसर्ज लिवगार्ड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड शिवपुर महल तहसील अंब में 30 पद अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 9 जून को जिला रोजगार कार्यालय ऊना और 10 जून को उप रोजगार कार्यालय अंब में सुबह 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता जमा दो, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मकैनिक, वेल्डर और इलेक्ट्रिकल में आईटीआई और आयु 18 से 25 वर्ष होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ और मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल