Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 4 जून (हि.स.)। नगर पालिका उचाना परिसर में करीब 20 लाख रुपये की लागत से लाइब्रेरी का निर्माण हो रहा है। लड़के, लड़कियों के लिए अलग-अलग लाइब्रेरी बन रही है। प्रथम फ्लोर पर लड़कों के लिए लाइब्रेरी बन रही है तो नगर पालिका के कमरों के साथ लगते हाल कमरे में लड़कियों के लिए लाइब्रेरी का निर्माण हो रहा है। दो सप्ताह तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
यहां पर प्रतियोगिकी परीक्षाओं की तैयारी युवा कर सकेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर आने वाले को लाइब्रेरी में सीट नंबर दिए जाएंगे ताकि जिस सीट पर जिसका नंबर हो वो ही बैठ कर पढ़ाई कर सकें। लाइब्रेरी में वाईफाई की सुविधा होगी तो एयर कंडीशनर भी लाइब्रेरी में लगाए जाएंगे। 47-47 सीट लाइब्रेरी के अंदर होगी। यहां पर आने वालों को पहले अपना पंजीकरण करवाना होगा ताकि किसी तरह की परेशानी यहां पर प्रतियोगिकी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को न आए।
नगर पालिका उचाना चेयरमैन विकास काला ने कहा कि लाइब्रेरी का निर्माण कार्य चल रहा है। आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण नगर पालिका में हो रहा है। लड़के, लड़कियों के अलग-अलग लाइब्रेरी बन रही है। करीब 20 लाख रुपये की राशि इन पर खर्च होगी। यहां पर प्रतियोगिकी परीक्षाओं की तैयारी युवा कर सकेेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा