Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 04 जून (हि.स.)। चंडी घाट पुल के पास गौरीशंकर पार्किंग के समीप देर रात एक झोपड़ी में आग लगने से तीन साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक पांच साल का बच्चा और माता-पिता झुलस गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि झोपड़ी पूरी तरह खाक हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गौरीशंकर पार्किंग के समीप झोपड़ी में एक परिवार रह रहा था। देर रात अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। परिवार गहरी नींद में था, जिससे किसी को आग लगने का तुरंत पता नहीं चल पाया। जब तक आसपास के लोगों ने शोर मचाया और राहत कार्य शुरू किया, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
आग में तीन वर्षीय बच्चे की मौके पर ही जलने से मौत हो गई। वहीं पांच वर्षीय बच्चा भी गंभीर रूप से झुलस गया है। माता-पिता भी आग की चपेट में आ गए और उन्हें भी झुलसी अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर सीओ सिटी शिशुपाल नेगी और थानाध्यक्ष नितेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला