Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आरोपी युवती के एक साथी को पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के दौरान किया था काबू
गुरुग्राम, 27 जून (हि.स.)। कभी कैब में सवारियों बिठाकर लूट करने की वारदात को, कभी कैब में सवारी बन बैठकर लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। वह कैब में अपने साथियों के साथ बैठी और ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस केस में युवती के एक साथी को पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के दौरान काबू किया था। आरोपी महिला के पास से 10 हजार रुपये नकद व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार बादशाहपुर पुलिस थाना में 13 जून 2025 को एक टैक्सी चालक ने शिकायत दी थी। उसने कहा था कि वह छह जून को दिल्ली कनाट प्लेस में सवारी के इंतजार में था। इस दौरान दो लडक़े व एक लडक़ी वहां आए। उन्होंने कहा कि उन्हें सेक्टर-69 गुरुग्राम में जाना है। उसने बुकिंग कर ली और वहां से उन्हें बिठाकर चल दिया। जैसे ही वह गुरुग्राम के बेगमपुर खटोला गांव के पास पहुंचा तो लडक़ों ने गाड़ी बुकिंग की पेमेंट देने के बहाने उसका मोबाइल ले लिया। फिर उसके साथ मारपीट करके पिछली सीट पर डाल दिया। मोबाइल में डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए पिन नंबर पूछकर उसके बैंक खाते से 95 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिये। वे उसे गाड़ी में इधर-उधर घुमाते रहे। सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ लडक़ी को उसकी बगल में खड़ा कर दिया। उसकी वीडियो भी बना ली।
धमकी दी कि अगर पुलिस को बताया तो छेडख़ानी के केस में फंसा देंगे। इसके बाद वे उसे दिल्ली एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी में छोडक़र फरार हो गए। पीड़ित टैक्सी चालक की शिकायत पर पुलिस थाना बादशाहपुर में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। अपराध शाखा सोहना इंचार्ज उपनिरीक्षक विनय की टीम ने इस अपराध में शामिल युवती को गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश से काबू किया। आरोपी युवती की पहचान प्रिया निवासी गांव देवनागला जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर