झज्जर:घर बैठे टास्क पूरा करके पैसे कमाने का लालच देकर छात्र को ठगने वाला गिरफ्तार
साइबर फ्रॉड के आरोप में पकड़ा गया युवक राजस्थान का निवासी
पकड़ा गया साइबर ठग पुलिस की हिरासत में।


झज्जर, 26 जून (हि.स.)। जिला पुलिस ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर टास्क पूरा करने के नाम पर एक छात्रा के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए सभी आरोपी राजस्थान के निवासी हैं। इन शातिरों ने इंस्टाग्राम पर लिंक भेजकर बहादुरगढ़ के गांव कसार की एक छात्रा से तीन लाख रुपये से अधिक राशि ठग ली थी।

साइबर थाना झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि साइबर फ्रॉड किया वारदात बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक कॉलेज में पढ़ने वाली गांव कसार निवासी एक लड़की के साथ हुई थी।

पुलिस को शिकायत देते हुए छात्रा ने बताया कि 10 जनवरी 2025 को उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज आया कि आप घर बैठकर काम करके अच्छे पैसे कमा सकती हो। बातचीत के अनुसार लड़की को टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। जिससे लड़की ने उनके कहे अनुसार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। लेकिन छात्र को वापसी में कुछ नहीं मिला। इस तरह से लडकी के साथ तीन लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को थाना साइबर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विनोद कुमार ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मकटोट का पुरा राजस्थान के रहने वाले राजेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में झज्जर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में राजस्थान के ही रहने वाले तीन युवकों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज