Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 25 जून (हि.स.)। जिले के थाना मतलौडा के खंडरा गांव के पास सड़क पर बुधवार सुबह एक युवक का सिर कटा शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा कि युवक बाइक से जा रहा था, तभी वह बिजली के तार की चपेट में आ गया।
युवक की पहचान गांव मतलौडा के निवासी आशीष के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। राहगीरों ने पहचान के लिए मृतक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। बाइक का नंबर HR06AY1854 बताया जा रहा है। युवक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच मानी जा रही है। ग्रामीणाें के अनुसार सुबह लाेगाें ने टहलने के दाैरान सड़क पर दाे टुकड़ाें में एक शव पड़ा देखा। उसका सिर और धड़ अलग पड़ा था। ग्रामीणाें की सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची। उस समय तक शव की शिनाख्त नहीं हाे सकी। ग्रामीणाें ने मृतका का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। इसके बाद उसकी पहचान हाे सकी थी। पुलिस के मुताबिक मरने वाला युवक गांव मतलौडा का आशीष है। वह बाइक पर मतलौडा से खंडरा गांव जा रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस ने शव को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया।
मृतक आशीष के पिता नरेन्द्र ने बताया कि आशीष पेशे से ड्राइवर था और रोज की तरह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। उसके निकलने के कुछ ही देर बाद उनके पास एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि आशीष के साथ हादसा हो गया है। नरेन्द्र ने बताया कि उन्हें लोगों से पता चला है कि बिजली की तार टूटकर आशीष के गले में लिपट गया, जिससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हाे गई। उन्हाेंने बताया कि हादसे से ठीक पहले एक कैंटर वहां से गुजरा था, जो बिजली की तारों में उलझ गया। उसी दौरान पीछे बाइक से आ रहा आशीष बाइक समेत तारों की चपेट में आ गया। पुलिस ने बताया कि यहां रास्ते में गांव आसन कला के पास गुज्जर धर्म कांटा के नजदीक एक बिजली का तार टूटा पड़ा था। एक राजस्थान नंबर के कैंटर और उसकी आशीष की बाइक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही आशीष बाइक से गिरकर बिजली की तारों पर जा गिरा, जिससे उसकी गर्दन कट कर धड़ से अलग हो गई। पुलिस मामले की आगामी जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा