सोनीपत: युवा सशक्तिकरण व पारदर्शिता पर केंद्रित है जेजेपी की नीति: अशोक सरोहा
जननायक जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक सरोहा के नेतृत्व में हल्का गन्नौर के कुराड़, हसनपुर, लड़सौली और सनपेड़ा गांवों में मंगलवार को सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान युवाओं, बुजुर्गों और पूर्व पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे सं
सोनीपत: जननायक जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक सरोहा लोगों को सदस्यता पार्टी की दिलाते हुए


सोनीपत, 24 जून (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक सरोहा के नेतृत्व में

हल्का गन्नौर के कुराड़, हसनपुर, लड़सौली और सनपेड़ा गांवों में मंगलवार को सदस्यता अभियान चलाया

गया। इस अभियान के दौरान युवाओं, बुजुर्गों और पूर्व पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक

भाग लिया, जिससे संगठनात्मक स्तर पर मजबूती देखने को मिली।

जिला अध्यक्ष अशोक सरोहा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी की

नीति पारदर्शिता, ईमानदारी और युवा सशक्तिकरण पर आधारित है। पार्टी मानती है कि राजनीति

में युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही सकारात्मक परिवर्तन संभव है। उन्होंने कहा कि

जेजेपी सत्ता नहीं, सेवा की राजनीति करती है, और यही पार्टी की सबसे बड़ी विशेषता है।

सरोहा ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य जनहित से जुड़े मुद्दों

पर काम करना, ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करना और आमजन की समस्याओं

का समाधान करना है। उन्होंने यह भी बताया कि जेजेपी हर वर्ग को समान महत्व देती है

और जाति-धर्म से ऊपर उठकर एक समरस समाज की स्थापना के लिए कार्यरत है।

हल्का गन्नौर अध्यक्ष सियानंद त्यागी ने युवाओं से आह्वान

किया कि वे बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ें और प्रदेश की राजनीति में रचनात्मक भूमिका

निभाएं। इस अभियान में सुधीर धनखड़, जगबीर सरोहा, अनिल सरोहा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद

रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना