Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 23 जून (हि.स.)।
आदि हिमानी चामुंडा ट्रैक पर निकलने के बाद लापता हुए ट्रैकर नितिन शर्मा का 10 दिनों बाद भी कोई सुराग नही लग पाया है। लापता ट्रैकर नितिन को ढूंढने के लिए सोमवार को 10वें दिन भी सर्च अभियान जारी रहा है, लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिल पाया। उधर नितिन के परिजनों ने आज एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री से मुलाकात कर उनके बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है। जिस पर एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है।
10वें दिन भी नितिन की संयुक्त अभियान के तहत तलाश की गई, लेकिन नितिन से संबंधित कोई भी फुटमार्क व पता नहीं मिला। अब अभियान के तहत आदि हिमानी चामुंडा व पहाड़ी क्षेत्रों में तलाश की जा रही है। इसके साथ ही मोबाइल कॉल हिस्ट्री की जांच भी की जा रही है।
गौरतलब है कि आदि हिमानी चामुंडा ट्रैक पर 14 जून की सुबह नितिन शर्मा, उम्र (27) वर्ष, गांव व डाकघर लोहारा, तहसील अम्ब, जिला ऊना ट्रैकिंग को निकला था। इसके बाद घर वापिस न लौटने पर लापता युवक की बहन ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद एस.डी.आर.एफ., ड्रोन, जिला आपदा प्रबंधन के दल, एस.डी.आर.एफ. नितिन के ट्रैकर मित्र व पुलिस की संयुक्त टीम ने लापता को तलाश रहे हैं।
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि लापता नितिन की तलाश को संयुक्त सर्च अभियान जारी है। नितिन के परिजनों ने एस.पी. कार्यालय पहुंचकर सारी बात हमारे समख रखी है। संयुक्त टीमों द्वारा हरसंभव प्रयास कर लापता युवक को तलाशा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया