Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- ट्रेनी पायलेट ने जातिगत उत्पीड़न का भी लगाया आरोप
- बेंगलुरू पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर गुरुग्राम पुलिस को भेजी
गुरुग्राम, 23 जून (हि.स.)। इंडिगो एयरलाइंस के एक ट्रेनी पायलट ने कैप्टन समेत तीन लोगों के खिलाफ बेंगलुरू थाना में शिकायत दी है। ट्रेनी पायलट ने आरोपितों पर जातिगत टिप्पणी करने का आरोप भी लगाया है। बेंगलुरू पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर गुरुग्राम भेजी है। शिकायत के आधार पर डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार को सभी आरोपितों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है।
बेंगलुरू सिटी (कनार्टक) के सोभा सिटी सेंटोरिनी के रहने वाले शरण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह अनुसूचित जाति से है और इंडिगो एयरलाइंस में काम करता है। शरण ने पुलिस को बताया कि 28 अप्रैल को गुरुग्राम के सेक्टर-24 स्थित ईमार कैपिटल टॉवर-2 में मीटिंग थी। मीटिंग के दौरान तपस डे, मनीष साहनी और कैप्टन राहुल पाटिल ने उस पर जातिगत टिप्पणियां की। शरण का आरोप है कि ड्यूटी के दौरान भी उसके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया और जातिगत टिप्पणी भी की गई है।
शरण ने पुलिस को बताया कि उसके साथ हुए उत्पीड़न की शिकायत इंडिगो के सीईओ और एथिक्स कमेटी से भी की गई, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएलएफ फेज-1 के थाना निरीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार को आरोपित लोगों को जांच के लिए बुलाया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर