Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नाहन, 22 जून (हि.स.)। सिरमौर जिला के पच्छाद क्षेत्र में नशे के बढ़ते खतरे के खिलाफ आदर्श संस्था ने मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है। सराहां में रविवार को आयोजित उपमंडल स्तरीय बैठक में संस्था ने पूरे क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान चलाने की रणनीति तय की। बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह परमार ने की।
अमरजीत परमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि गांव-गांव जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाए और युवाओं को इस बुराई से दूर रखा जाए। उन्होंने कहा कि आदर्श संस्था ने पच्छाद क्षेत्र में उपमंडल स्तर की कार्यकारिणी का गठन शुरू कर दिया है, ताकि संगठित रूप से नशा विरोधी आंदोलन को गति दी जा सके।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। यदि किसी को ऐसे लोगों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। उन्होंने चिंता जताई कि नशे के सौदागर युवाओं को पहले फ्री में नशे की लत लगाते हैं और फिर उनसे मोटी रकम वसूलते हैं।
अमरजीत परमार ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि समाज एकजुट होकर नशे के खिलाफ खड़ा हो। यदि अभी कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य की पीढ़ियां इसकी चपेट में आ जाएंगी और हालात भयावह हो सकते हैं। उन्होंने सभी पंचायतों और सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाएं और युवाओं को बचाने में सहयोग करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर