Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 22 जून (हि.स.) । राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कर रही कंपनियों की ओर से निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमिताओं तथा उनके प्रति सरकार एवं प्रशासन के उदासीन रवैए को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने चिंता व्यक्त की है। जिला मंडी की बालीचौकी तहसील मुख्यालय में आयोजित भाकपा की जिला इकाई की बैठक क्षेत्र के वरिष्ठ नेता कामरेड नरपत राम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य कामरेड देश राज ने कहा कि एन एच 003 मंडी -कोटली -धर्मपुर- जालंधर तथा मंडी -पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही कंपनियों की ओर से जगह-जगह किए गया अवैध खनन तथा डंपिंग के चलते आम जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि कंपनियों के आम जनता के प्रति इस असंवेदनशील व्यवहार के प्रति सरकार और प्रशासन के उदासीन रवैए ने आम जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मांग की है कि सरकार इस मामले में तुरंत दखल करके लोगों के हितों की रक्षा करे और कंपनियों को तय मानकों के आधार पर निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरा करने के लिए बाध्य करे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला सचिव कामरेड मेघ सिंह पालसरा ने गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि आगामी 13-14 जुलाई को बिलासपुर में प्रस्तावित राज्य सम्मेलन में मंडी जिला से 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा, जबकि सितम्बर में चंडीगढ़ में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में होने वाली रैली के लिए भी मंडी जिला से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जाएंगे। उन्होंने कहा कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से मंडी जिला मुख्यालय में एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शताब्दी वर्ष के सिलसिले में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आयोजित इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ साथी नरपत राम, वेद तथा जिला सचिव मेघ सिंह पालसरा को स्मृति चिन्ह बैठकर के सम्मानित भी किया गया। बैठक में राज्य सह सचिव कामरेड प्रशांत मोहन, किसान नेता कॉमरेड हरदेव सिंह, पूर्व जिला सचिव ललित ठाकुर, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के नेता रूप सिंह, कामरेड झाबे राम भारती, कामरेड नबल किशोर , कामरेड देश मित्र आदि ने अपने विचार रखे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा