सोनीपत:मोटरसाइकिल पार्किंग विवाद में पिता-पुत्र पर हमला, तीन पर केस
सोनीपत के गांव बुटाना खेतलान में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर हुए मामूली विवाद ने गंभीर हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में एक पिता-पुत्र को कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू
सोनीपत:मोटरसाइकिल पार्किंग विवाद में पिता-पुत्र पर हमला, तीन पर केस


सोनीपत, 22 जून (हि.स.)।सोनीपत के गांव बुटाना खेतलान में

मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर हुए मामूली विवाद ने गंभीर हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े

में एक पिता-पुत्र को कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया गया।

पुलिस

ने रविवार को तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई

गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पीड़ित आज़ाद ने पुलिस को दी शिकायत

में बताया कि उनका बेटा विनोद अपने दूसरे घर के सामने गली में मोटरसाइकिल खड़ी कर रहा

था, तभी पवन की पत्नी नवीन ने उससे गाली-गलौज की।

बात बढ़ने पर पवन, नरेंद्र और नवीन

की पत्नी ने कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से विनोद पर हमला कर दिया।

आज़ाद ने जब बेटे को

बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे भी पीट डाला। घायल अवस्था में आरोपित जान

से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

आजाद को पहले गोहाना अस्पताल ले

जाया गया, जहां से उसे बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां रेफर किया गया। मेडिकल रिपोर्ट

के अनुसार, तीन गंभीर चोटें पाई गईं, जिनमें एक सर्जरी योग्य है।

बरोदा थाना पुलिस

ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी हमले धारदार और

भारी हथियारों से किए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना