Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के
लिए खिज्र मकबरा पर पायलट रिहर्सल की
सोनीपत, 20 जून (हि.स.)। सोनीपत में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ऐतिहासिक
खिज्र मकबरा पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा। शुक्रवार को पायलट रिहर्सल
की गई। नगराधीश डॉ. अनमोल ने इस स्थल को नई पहचान दिलाने के लिए व्यवस्थाओं में युधार
करने के लिए निर्देश दिए।
नगर निगम को सफाई, पीने का पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं
पर ध्यान देने को कहा गया। आयुष विभाग के साथ स्टेज, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं पर
चर्चा हुई। बिजली विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति और उचित रोशनी सुनिश्चित करने के
निर्देश दिए गए। बैठने की व्यवस्था इस तरह होगी कि लोग आराम से योग कर सकें। दो एलईडी
स्क्रीन पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का अभिभाषण प्रसारित होगा।
20 जून को की गई
पायलट रिहर्सल में अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक-धार्मिक संस्थाएं और जनमानस योगाभ्यास
किया। जिला स्तर के अलावा सभी ब्लॉकों में भी कार्यक्रम होंगे। डॉ. अनमोल ने सभी जिलावासियों
से इन आयोजनों में शामिल होकर योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की। योग से शारीरिक-मानसिक
स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है और यह भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. रामअवतार सिंह, जिला
खेल अधिकारी मनोज कुमार, प्रवीण कुमारी, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. रजनीश, डीपी रामबीर, मनीष
सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा, बल्कि खिज्र
मकबरा की ऐतिहासिक महत्ता को भी उजागर करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना