Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 20 जून (हि.स.)। सोनीपत के बरोदा हलके से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सांगवान ने
छिछड़ाना गांव के नव-निर्वाचित सरपंच राजबीर मलिक का शुक्रवार को स्वागत किया। इस अवसर
पर उन्होंने सरपंच को भरोसा दिलाया कि गांव के विकास कार्यों के लिए ग्रांट (अनुदान)
की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
स्वागत के उपरांत प्रदीप सांगवान ने हलका बरोदा के अनेक गणमान्य
ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। गांव भैंसवान के टेकराम, हरिचंद और संदीप
मलिक ने गांव की फिरनी को पक्का करवाने व अवैध कब्जे हटवाने की मांग रखी। वहीं, गांव
जागसी के संदीप शूरा व सत्यवान शर्मा ने बताया कि उनकी ज़मीन सड़क निर्माण में अधिग्रहित
की गई थी, लेकिन 1970 के मूल्य के अनुसार मात्र 5,000 रुपये मुआवज़ा मिला, जो आज के
हिसाब से अत्यंत कम है। उन्होंने उचित मुआवज़े की मांग की।
सांगवान ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समाधान हेतु
संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में डॉ. राममेहर राठी,
कथूरा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, सरपंच रामनिवास सांगवान, मुकेश शर्मा, कंवल मलिक,
रामबीर पूनिया, रीनू मलिक, सोनू मलिक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना