Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 20 जून (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष एवं कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी विपिन सिंह परमार ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में गड़बड़ी की खबरों को लेकर हिमाचल सरकार को आड़े हाथ लिया है। परमार ने कहा कि जब भी कोई भर्ती निकलती है, तो प्रदेश के मेहनती नौजवानों को आस होती है कि वे भी नौकरी हासिल कर लेंगे। इसके लिए वे खूब मेहनत करते हैं और जब परीक्षा की बारी आती है, तो कोई और ही बाजी मार जाता है, जबकि जीतोड़ मेहनत करने वाले होनहार परीक्षा में गड़बड़ या धांधलियों के चलते बाहर हो जाते हैं।
शुक्रवार को जारी एक प्रेस बयान में परमार ने कहा कि वर्तमान में जारी पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ की शिकायतें आ रही हैं और आरोप लगाने वालों में ज्यादातर बेटियां हैं, जिनका कहना है कि परीक्षा हॉल में कुछ अभ्यर्थियों ने एक साथ बैठकर आपस में पेपर सॉल्व किया, परंतु उन्हें किसी ने भी नहीं रोका। यही नहीं, कई जगहों पर मोबाइल डिवाइस के इस्तेमाल की भी बात सामने आ रही है।
विपिन परमार ने कहा कि इतने गंभीर आरोप लगने के बाद भी सुक्खू सरकार मामले में कोई एक्शन नहीं ले पा रही है। इतने संवेदनशील मामले और मेहनती युवाओं के भविष्य पर सरकार द्वारा कोई कदम न उठाया जाना, उनकी मंशा पर भी सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस पूरी भर्ती प्रक्रिया पर जो भी आरोप लग रहे हैं, वे बेहद गंभीर हैं। सरकार को सबूत के साथ प्रदेशवासियों को स्पष्टीकरण देना चाहिए, क्योंकि यह नौजवानों के भविष्य का सवाल है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया