राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में तीन आरोपिताें को जमानत
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले के तीन आरोपिताें को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य रामू राम राईका की बेटी शोभा राईका, विजेंद्र और सुरेश को जमानत दे दी है। जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने जमानत देने का आदेश दिया।

इस मामले में एक सितंबर, 2023 को रामू राम राईका को गिरफ्तार किया गया था। अब तक इस मामले में 80 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जांच कर बताया कि रामू राम ने अपने पद का दुरुपयोग कर पेपर लीक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस मामले में एसओजी ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्कालीन चेयरमैन संजय क्षोत्रिय, सदस्य मंजू शर्मा, संगीता आर्या, जसवंत राठी और बाबूलाल कटारा की संदिग्ध भूमिका का जिक्र किया है। एसओजी के मुताबिक इन आरोपिताें ने रामू राम राईका के बच्चों शोभा और देवेश को अनुचित लाभ पहुंचाया था।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमरेश द्विवेदी