Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में पिछले दिनों हुए भीषण अग्निकांड मामले में आरोपित गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। एडिशनल सेशंस जज वंदना आज ही शाम को फैसला सुनाएंगी।
सुनवाई के दौरान गुरुवार काे दिल्ली पुलिस ने अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि दोनों आरोपित घटना के तुरंत बाद देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि जब आरोपित कोर्ट के क्षेत्राधिकार में ही नहीं हैं, तो इस पर हम कैसे सुनवाई कर सकते हैं। तब दोनों आरोपितों की ओर से पेश वकील ने कहा कि वे चाहते हैं कि दोनों आरोपितों को विदेश से लौटकर आने पर गोवा कोर्ट में याचिका दाखिल करने का मौका मिले।
इस मामले में एक आरोपित अजय गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। अजय गुप्ता को साकेत कोर्ट ने 10 दिसंबर को 36 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर गोवा पुलिस को सौंप दिया था। गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा का घर भी दिल्ली में ही हैं। बीते 7 दिसंबर काे हुए इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई थी। गिरफ्तार अजय गुप्ता, आराेपित गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा का पार्टनर है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय
----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमरेश द्विवेदी